Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कार निर्माण पर कार्यशाला आयोजित

बच्चो में संस्कार निर्माण हम सबका दायित्व है - मंत्री

संस्कार निर्माण पर कार्यशाला आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य एवं गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति अजमेर इकाई द्वारा संस्कार निर्माण पर एक कार्यशाला माकड़वाली रोड स्थित सेरेमनी पब्लिक स्कूल में अयोजित की गई । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर उपप्रांतपाल एवम् संस्कार निर्माण प्रभारी लायन श्यामसुंदर मंत्री ने विद्यार्थियों को आज के समय में खोते जा रहे संस्कार के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि बडो का आदर, शिक्षको का सम्मान, समय देना, कहना मानना, सेवा, संयुक्त परिवार, पारंपरिक खान पान, खेल एवं त्योहार आदि से हम दूर होते जा रहे हैं । उसकी जगह मोबाइल ने ले ली है और ये सब चिंतनीय हैं । युवा पीढ़ी को इससे बचना होगा । कार्यक्रम में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की महिला प्रभारी एवं बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बेटियो के प्रति होने वाले भेदभाव को कुंठित भावना वाला बताया और कहा कि आज के समय में बेटा बेटी में कोई अंतर नही हैं । इससे पूर्व शाला निदेशक कैलाश कश्यप ने सभी का स्वागत किया । क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे ने भी विचार रखे । 

कार्यक्रम में लायन सुशीला राठौड़, लायन सुनिता शर्मा शाला स्टाफ सहित अन्य भी मौजूद थे । पंकज कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उपप्रांतपाल ने स्कूल लाइब्रेरी के लिए भारत के महान महापुरूषों की जीवनगाथा की 45 किताबो का सेट दिया , ताकि शाला में अध्यनरत बच्चे पढ़ कर उनसे शिक्षा ले सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ