Ticker

6/recent/ticker-posts

बहिराणा साहिब व दीपदान का किया आयोजन

बहिराणा साहिब व दीपदान का किया आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
साईं झुलेलाल चालिया उत्सव के अंतर्गत अजयनगर स्थित पूज्य झुलेलाल मन्दिर पर झुलेलाल सुधार समिति द्वारा बहिराणा साहिब व 108 जोत जगाकर दीपदान किया गया।
बहिराणा साहिब व दीपदान का किया आयोजन

सुधार समिति के विष्णु रामचंदानी ने बताया कि शाम 7 बजे समाजसेवी खानवानी, प्रहलाद, नानक गजवानी ने जोत जगाकर बहिराणा साहिब का आरम्भ किया। भगत चंद्रप्रकाश एण्ड पार्टी के द्वारा साई झुलेलाल की महिमा के भजन व पंजड़े गाये गए। भजन संध्या के पश्चात स्थानीय पार्षद रश्मि हिंगोरानी की उपस्थिति में 108 जोत जगाकर महाआरती की गई व विश्व कल्याण, देश की उन्नति का पल्लव पहना गया।

अंत में मन्दिर के सेवाधारी विष्णु रामचंदानी, गुरमुख, रमेश लखानी, खानवानी, शंकर सबनानी, दीदी पुष्पा, कमल,नानक गजवानी ,गुल छतानी, परमानन्द, मनोज झामनानी, हरीश भाटिया व अन्य द्वारा शर्बत व प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Jai jhulelal