अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा ब्यास में आयोजित राधा स्वामी सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-ब्यास-अजमेर (01 ट्रिप) सत्संग किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09631, अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल रेल सेवा 14 सितंबर को अजमेर से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09632, ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल रेल सेवा 17 सितंबर को ब्यास से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मे फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 टिप्पणियाँ