यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की लोकप्रियता,
जुलाई माह मे 50 हजार से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से अनारक्षित रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। मण्डल पर जुलाई माह मे 50 हजार से अधिक यात्रियों द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए गए है |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सुनील कुमार महला के अनुसार अजमेर रेल मंडल में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) का उपयोग करते हुए जुलाई 2023 मे मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से अनारक्षित टिकट के रूप में 51,316 यात्रियों ने टिकट बुक किया जिससे 11,64,060 रुपए की आय अर्जित की गई | जबकि गत वर्ष 2022 में जुलाई माह में मात्र 10,512 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक किए थे और 3,94,596 रुपए कुल रेल राजस्व प्राप्त हुआ था | इस प्रकार गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जुलाई माह में लगभग 5 गुना अधिक रेल यात्रियों ने यूपीएस ऑनलाइन ऐप का उपयोग करते हुए टिकट बुक किए वही लगभग 3 गुना अधिक रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।
आज के डिजीटल युग में जहाँ अधिक कार्य व्यक्ति अपने मोबाईल फोन से संचालित कर लेता है, ऐसी स्थिति में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग स्मार्ट फोन द्वारा होना आम आदमी के लिए एक बड़ी सुविधा है। यूटीएस मोबाईल एप पर टिकट बुक करने से यात्रियों को टिकट खिड़की की लम्बी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलता है। इससे ना सिर्फ यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लम्बी कतारों से मुक्ति मिलती है बल्कि टिकट काउण्टर पर भीड़ में जेब कटने या अधिक नगद साथ रखने की समस्या से भी निजात मिलती है। मोबाइल एप से टिकट बुक करने पर अनावश्यक रूप से जल्दी स्टेशन पहुचने की आवश्यकता नहीं रहती, जिससे यात्रियों का समय बचता है तथा ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट के फेर में गाड़ी छूटने की चिंता से मुक्ति मिलती है कागज की कम खपत होने से हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है ।
मोबाइल ऐप का विवरण:-
1- गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ” यूटीएस ” नाम से ऐप उपलब्ध है।
2- उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
3- ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें:-
1- टिकिट बुक करने हेतु लॉगिन करें ।
2- लागिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
3- मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें।
4- टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।
5- आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा रिचार्ज करें।
मोबाइल ऐप के लाभ:-
1- आपका मोबाइल ही आपका टिकिट है।
2- मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है।
3- त्वरित टिकिट बुक करें।
4- लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।
5- पेपर की बचत, किराये मे आकर्षक छूट |
मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं:-
1- अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग ।
2- सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण करें।
3- पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं।
4- आर-वालेट की शेष रकम चेक करें।
5- आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
6- बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें।
इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए मंडल में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही ऑडिओ/ विडिओ के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सुनील कुमार महला नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप यूटीएस ऑन मोबाइल एप के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।
0 टिप्पणियाँ