Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन इंद्रधनुष : वंचित बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण

मिशन इंद्रधनुष : वंचित बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संकुल भवन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पींगोलिया की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत समाजसेवी संस्थाओं एनजीओस की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 7 अगस्त से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष 5.0 का प्रथम चरण आरंभ हो रहा है। इसके अन्तर्गत टीकाकरण से रहित सभी बच्चों को टीके लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र मे कार्य कर रहे  एनजीओ जैसे गरीब बच्चों की शिक्षा, ईट भट्टे एवं मजदूरी करने वाले लोगों के बच्चों के जीवन सुधार, बच्चों के पोषण कार्यक्रम से जुड़े एनजीओ आदि से जुड़े स्वयंसेवी संस्थाओं को मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण कैसे किया जाता है एवं इसके क्या लाभ हैं तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य इन सभी स्वयंसेवी संस्थाओं  की सहायता से बच्चे जो संपूर्ण टीकाकरण से छूट गए हैं उन्हें इस मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के प्रथम चरण में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाए। इससे सभी छूटे हुए बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण इस प्रथम चरण में किया जा सकेगा। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं से टीकाकरण के लिए जागरूकता  के लिए प्रचार प्रसार कराना एवं रहित बच्चों के माता-पिता पिता को टीकाकरण के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करना एवं उनके बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना।

इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. स्वाति शिंदे, शहरी क्षेत्र के आरसीएच इंचार्ज एवं मिशन इंद्रधनुष नोडल अधिकारी डॉक्टर हेमंत सिंह एवं यूनिसेफ कंसलटेंट श्री धर्मेश मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ