अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की अजयमेरू प्रदेश इकाई द्वारा सावन माह में लहरिया उत्सव का आयोजन मंगलवार को वैशालीनगर स्थित क्रेजी टेल रेस्ट्रोरेंट में मध्यान्ह 4.15 बजे से किया जाएगा । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि समाज की महिलाओ में सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, उत्सव मनाने, त्योहारों पर मिलना जुलना हो इसके लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी होगी । सांस्कृतिक सचिव अमिता वोरा विजय ने बताया कि इस दौरान
सावन हाऊजी, सावन गीत, सावन नृत्य, सावन अंताक्षरी, सावन प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताये अयोजित की जायेगी । विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक संध्या विजय ने बताया कि कार्यक्रम में सभी महिलाएं आकर्षक एवम् सुंदर लहरिया पहन कर कैट वाक भी करेगी ।
0 टिप्पणियाँ