कृष्ण बनो प्रतियोगिया में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। संत घंडू घोट दरबार, आदर्श नगर अजमेर में महिला मण्डल की सेवादारी महिलाओ को दरबार की तरफ से पख्खर पहनाकर, माल्यार्पण करके और प्रसाद प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए दरबार के भक्त्यिाणी माता कौशल्या तिलोकानी ने बताया कि संत घंडू घोट दरबार के संस्थापक संत की जयन्ति के अवसर पर और श्री कृष्ण जन्माष्टमी और परम पूज्य 108 स्वामी घंडू घोट के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कृष्ण-राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को कृष्ण या राधिका बनना हो वह अपना पंजीकरण निःशुल्क आगामी 5 सितंबर 2023 मंगलवार तक ज्योति चांदवानी संत घंडू घोट दरबार आदर्श नगर को अपना नाम अवश्य पंजीकरण करवाये। ज्योति चान्दवानी के मोबाईल नम्बर पर भी पंजीकरण करवाया जा सकता है।
संत घंडू घोट दरबार की भक्तियाणी कौशल्या तिलोकानी और दरबार के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया हैं मोबाईल संख्या कि 8949122859 पर ज्योति चान्दवानी को प्रतियोगिता में सम्मलित होने हेतु पंजीकरण करवाया जा सकता है।प्रतियोगिता गुरूवार 07 सितम्बर प्रातःकाल 11 बजे से दोपहर 1.00 तक आयोजि की जायेगी।उसके पश्चात केक काटकर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा।इस अवसर पर प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी और वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर और मंदिर प्रांगण में आकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
0 टिप्पणियाँ