Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालीहा महोत्सव पर महाआरती का हुआ आयोजन

झूलेलाल चालीहा महोत्सव : महाआरती का हुआ आयोजन

जहिंखे झूलण ते विश्वास आ, तहिजों थीदों बे्डो पार आ.......
झूलेलाल चालीहा महोत्सव : महाआरती का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान् अजमेर की ओर से श्री अमरापुर सेवा घर के साथ फॉयसागर रोड़ पर समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आराध्यदेव झूलेलाल चालीहा महोत्सव का आयोजन वृद्धाआश्रम के आवासियों, क्षेत्रीय नागरिकों व गणमान्य व्यक्यिों के साथ समारोहपूर्वक किया गया।

संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने चालीहा महोत्सव का महत्व बताते हुये कहा कि निरंतर दरियाह किनारे प्रार्थना करने के अलावा मटकी पूजन का पाठ कराया। हम निरंतर पूजन कर परिवारों को जोडने व सेवा कार्यों को आगे बढावें।  36वें दिवस पर फाईसागर रोड सिथत निरंकारी सत्संग भवन मे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्षेत्र में शहर से अधिक बसावट समाज बन्धुओं की होने के कारण स्थापित नई कॉलोनियों के परिवारों ने अधिक संख्या में भाग लिया।  

शंकर बदलाणी ने बताया कि झूलेलाल मंडली में सीमा पमनाणी, जस्सी दादी, कमला हरपलाणी, तारां हरपलाणी, मीना तेजवाणी ने झूलेलाल की महिमां व पंझड़े गाकर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा श्रोताओं ने नाचकर खूब आनंद लिया। सीमा पमनाणी ने आराध्यदेव झूलेलाल को मनाते हुये जहिंखे झूलण ते विश्वास आ, तहिजों थीदों बे्डो पार आ... तिनखे सागर छा बोडींदो जिनखे दूल्ह तारे......  आयो चालीहो झूलेलाल जो..... अनेक प्रस्तुतियां दी। स्थानीय बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में सांई बाबा मंदिर के सचिव महेश तेजवाणी, समाजसेवी रामचंद गुलाबाणी, हरि चंदनाणी, रमेश मेंघाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,  डॉ भरत छबलानी, जसवंत गनवाणी, प्रकाश जेठरा, गिरधर तेजवाणी,  जी.डी.वरिंदानी रमेश टिलवाणी मनोहर पमनाणी घनशयामदास, पुरूषोतम तेजवाणी, जयप्रकाश मंधाणी ने ज्योत प्रज्वलित कर  महाआरती की गई। समापन पर सामूहिक छेज् के साथ आम भंडारे का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ