Ticker

6/recent/ticker-posts

विधान सभा आम चुनाव-2023 : मैराथन रैली का हुआ आयोजन

विधान सभा आम चुनाव-2023 : मैराथन रैली का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
युवाओं को मतदान सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करनेे के उद्देश्य से मैराथन रैली का आयोजन किया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पुष्कर निखिल कुमार ने बताया कि आगामी 19 सितम्बर तक मतदान सूचिया का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 द्वितीय का आयोजन किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत एक अक्टुबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाना है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय की प्रारम्भ तिथि 21 अगस्त को विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत मैराथन रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

उपखण्ड कार्यालय पुष्कर से मैराथन रैली का चुनाव शाखा प्रभारी नायब तहसीलदार सतीश चन्द शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मैराथन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग  लिया। यह मैराथन उपखण्ड कार्यालय से अजमेर रोड़ चुंगी नाका पुष्कर तक आयोजित की गई। इस मैराथन के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं एवं अन्य सभी मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ