अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान् अजमेर के श्री अमरापुर सेवा घर व फॉयसागर रोड की समाज की विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में झूलेलाल चालीहा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव के 36 वें दिवस पर कल रविवार 20 अगस्त 2023 को सांय 5 बजे निरंकारी सत्संग भवन, फॉयसागर रोड़ पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सांय 5 बजे भगवान झूलेलाल जी की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।
संयोजक शंकर बदलानी ने बताया कि पंजडे भजन व गीत प्रस्तुत किये जायेंगे 7.30 बजे आरती कर तत्पश्चात( प्रसादी) भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें समाज बंधु व फॉयसागर क्षेत्र में रहने वाले समाज परिवार शामिल होगें।
0 टिप्पणियाँ