Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में झुलेलाल चालिया का समापन उत्सव मनाया

जतोई दरबार में झुलेलाल चालिया का समापन उत्सव मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित साई दांदूराम साहिब दरबार मे साई झुलेलाल साहिब का चालिया उत्सव का समापन समारोह धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया गया।

दरबार के मुख्य सेवादार भाई फ़्तनदास ने बताया कि 16 जुलाई से आरंभ हुए साई झुलेलाल चालिया का समापन दरबार साहिब में पजड़े गाकर, अखव पहनकर व विश्व की सबसे ऊँची साई झुलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे जोत जगाकर-महाआरती कर मनाया गया। मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से इन चालीस दिनों में साई का अखव पहनता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

चालिया उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए नानक गजवानी ने कहा कि चालीस दिनों तक नितनियम साई जी की आरती की जाती थी व इस बीच दो चाँद उत्सव पर बहिराणा साहिब व दीपदान का आयोजन किया  गया।जिसमें  कुन्दनदास गुलाबचन्दनी, महेश हरदासनी, राजकुमार केसवानी, नानक गजवानी,अनिल सबनानी, तुलसी,हर्षल, राहुल,अनिल तलरेजा, हितेश,हेमन्त थावरानी, मनोज झामनानी, चंदू भाई व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ