Ticker

6/recent/ticker-posts

जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के हर-घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन संचालित किया जा रहा है। इसके जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले में हर घर को नल कनेक्शन जारी करने पर चर्चा की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने जिले की प्रगति से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि कार्यशील नल कनेक्शन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले ग्रामीण क्षैत्रों में प्रमाणीकरण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए। ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा प्रमाणीकरण करवाकर इससे पोर्टल पर अपलोड़ करें। शत प्रतिशत उपलब्धि वाले 142 ग्रामों में से राज्य स्तर पर प्रमाणन के लिए भेजे गए प्रकरणों की फोलो किया जाए। साथ ही योजना क्षेत्र में नहीं आने वाले स्थानों को लक्ष्य से कम करने के लिए सक्षम स्तर से सम्पर्क किया जाए। इससे जिले की रेंकिंग में सुधार होगा।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भवनों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा चिकित्सा संस्थानों को शत प्रतिशत नल कनेक्शल उपलब्ध कराना है। कनेक्शन के लिए डिमाण्ड़ राशि 20 हजार तक होने की स्थिति में जिला परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग मद से वहन की जाएगी। इस प्रकार के शेष ग्राम पंचायत भवनों के लिए डिमाण्ड नोट जारी करने की बात भी कही गई। इसी प्रकार अन्य संस्थानों के लिए तकमीना तैयार कर डिमाण्ड नोट जारी करें।

इस अवसर पर महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक तारामती वैष्णव, एसई प्रोजेक्ट ए.पी. मीणा, अधिशाषी अभियंता जगदीश प्रसाद सामरिया, विष्णु प्रकाश शर्मा, भू-जल विभाग के वरीष्ठ भू-जल वैज्ञानिक गुरूदत्त बोहरा, आईएसए केदार प्रसाद श्रीमाल सहित अधिकारी उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ