Ticker

6/recent/ticker-posts

उमंग का पदस्थापना समारोह संपन्न

उमंग का पदस्थापना समारोह संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर उमंग का पदस्थापना  समारोह  वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।  

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने  बताया कि समारोह की शुरुआत लायंस के जनक मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । ध्वज वंदना लायन रिपु गर्ग ने की । स्वागत उद्बोधन लायन ज्योत्सना जैन ने दिया ।  मुख्य अतिथि एवम् पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल 210 देशों में हैं । विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था होने से इसका सेवा का विशाल क्षेत्र हैं । स्थानीय स्तर पर भी कोष निर्माण कर आकस्मिक आपदा एवम् विपत्ति के समय जरूरतमंद की सेवा करे ।  पदस्थापना अधिकारी ने अध्यक्ष लायन संदीप दोसी, सचिव लायन प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष लायन चंदा दोसी सहित नई कार्यकारिणी को पद का दायित्व समझाते हुए पदस्थापित कराया । विशिष्ट अतिथि एवम् मुख्य वक्ता उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग ने नए सदस्यो को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई । इस अवसर पर गर्ग ने कहा कि हर अभिभावक को बच्चो को संस्कार प्रदान करे । उन्हे परिवार से जोड़े । उन पर इच्छाओं को थोपे नही । बल्कि उन्हें जीवन के यथार्थ से अवगत कराए।

इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल  लायन ओ एल दवे, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, लायन राजकुमार गर्ग, लायन अशोक टाक, लायन योगेश अग्रवाल, लायन अंशु बंसल, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन आभा गांधी, लायन अनिल छाजेड, लायन वीना उप्पल, लायन शिवप्रसाद सोनी , लायन अजय गोयल, लायन  , लायन राजकुमारी पांडे, लायन हरीश गर्ग, लायन रमाशंकर गर्ग, लायन रजनीश भंडारी, लायन रजनी गर्ग, लायन नरेश एरन, लायन हंसा अग्रवाल, लायन अशोक गर्ग सहित विभिन्न लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित थे ।  इस अवसर पर अतिथियों के हाथो विभिन्न सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए । मंच संचालन लायन महेंद्र जैन मित्तल ने किया । आभार लायन राजेंद्र ठाडा  ने व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ