अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 14802/14801 इंदौर- जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अजमेर मंडल के गंगरार स्टेशन पर दिया गया है जिसके शुभारंभ के अंतर्गत रविवार को गाड़ी संख्या 14802 इंदौर - जोधपुर एक्सप्रेस का आज गंगरार स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों भिखाभाई विधायक पालिताना (गुजरात), दिनेश ओझा सचिव, माननीय सांसद चित्तौड़गढ़, रघुवीर शर्मा सांसद प्रवक्ता, ज्योतिष पुरोहित मण्डल अध्यक्ष गंगरार, देवीसिंह राणावत व देवीलाल जाट पूर्व प्रधान, संजय वैष्णव मण्डल अध्यक्ष साडास की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया गया।
इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा जी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा 20 अगस्त से गंगरार स्टेशन पर 15.48 बजे आगमन एवं 15.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 20 अगस्त से गंगरार स्टेशन पर 10.53 बजे आगमन एवं 10.55 बजे प्रस्थान करेगी।
0 टिप्पणियाँ