|
प्रथम पुरस्कार₹ 1,00,000
द्वितीय पुरस्कार₹ 50,000
तृतीय पुरस्कार₹ 25,000
प्रतिदिन 100 प्रेरणा पुरस्कार, प्रत्येक को ₹ 1000.
इस मेगा कॉन्टेस्ट की अवधि प्रारंभ में 07 जुलाई 2023 से 05 सितम्बर, 2023 तक (61 दिवस) इन 61 दिनों के दौरान, प्रत्येक तृतीय दिवस पर(10 जुलाई 2023 से प्रारंभ) 3 विजेताओं को चुना और घोषित किया जाएगा |
उद्देश्य
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का एक संकल्प है। इस पहल का मूल विचार यह है कि जनता की ताकत से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान का कोई भी 13 वर्ष से अधिक का निवासी प्रतिभागिता कर सकता है। इसके तहत वह सरकारी योजनाओं के ऐसे रचनात्मक वीडियो बना सकता है जिसमें योजना संदर्भित संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया अथवा लाभान्वितों की कहानियां इत्यादि शामिल हो सकती हैं। फिर वीडियो को अपने कम से कम 2 सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग #JanSammanJaiRajasthan के साथ 07 जुलाई से 05 सितम्बर, 2023 तक पोस्ट कर सकतें हैं। प्रतियोगिता के नियमों का पालन करें, पात्रता मानदंडों को पूरा करें और हर दिन शानदार पुरस्कार जीतने का मौका पाएं! आइए, राजस्थान में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी रचनात्मकता को खुला आकाश दें!
0 टिप्पणियाँ