अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर एवम् सिंधु साहित्य एवं कल्चरल सोसाइटी अजमेर द्वारा 27 अगस्त रविवार को "हिक शाम कमला केसवानी जे नाले" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
संस्था के अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने बताया कि सुप्रसिद्ध गायिका स्व. कमला केसवानी के 89 वें जन्मदिन पर 27 अगस्त को उनकी याद में उन्हीं के द्वारा गाये हुए गीतों को गाकर संस्था के सदस्य श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
संस्था के सचिव लक्ष्मण चैनानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए दयाल प्रियानी को संयोजक नियुक्त किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ