अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले के महंगाई राहत कैम्पों में इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को सम्मिलित करते हुए लाभार्थियों को गारण्टी कार्ड दिए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों का पंजीयन कर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड योजना वितरित किए जा रहे है। अब स्थाई महंगाई राहत कैम्पों में इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को सम्मिलित किया गया है। राज्य की लगभग एक करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन गारण्टी कार्ड दिए जाएंगे। इन गारण्टी कार्ड को दिखाकर महिलाएं योजना के द्वितीय चरण में स्मार्टफोन निःशुल्क ले सकेगी। योजना के प्रथम चरण में 40 लाख बालिकाओं एवं महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे है।
0 टिप्पणियाँ