Ticker

6/recent/ticker-posts

आरपीएल रायन प्रीमियम लीग का हुआ भव्य शुभारंभ

क्रिकेट एवं फुटबॉल मुकाबलों में 120 खिलाड़ी लेंगे भाग

छात्राएं भी ले रही है बढ़ चढ़कर भाग

खेल सिखाते हैं हार का भी सामना करना : डॉक्टर दाधीच

आरपीएल रायन प्रीमियम लीग का हुआ भव्य शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विख्यात श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद दाधीच ने बुधवार को यहां कहा है कि खेल में हार और जीत सिक्के के दो पहलू होते है। खेल ही वह माध्यम है जहां हार कर भी उसे स्वीकार करना सीखा जाता है।

कोटडा स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद महोत्सव आरपीएल रायन प्रीमियम लीग के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद दाधीच ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा।

समारोह के विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जहां शरीर को स्वस्थ रखते हैं वही इस माध्यम से बचपन से जुड़ने का मौका मिलता है। देश के साथ-साथ अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना स्कूली शिक्षा से ही शुरू होता है।

विशिष्ट अतिथि दंत रोग विशेषज्ञ शांतनु तेला ने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं को आधार बनाकर जीवन का लक्ष्य तय करें।

सहायक राज्य परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे छोटी उम्र में वाहनों का उपयोग नियमानुसार करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल के तकनीकी अधिकारी, खिलाड़ी एवं वरिष्ठ पत्रकार विनीत लोहिया, हॉकी प्रशिक्षक नंद कुमार शर्मा ,टेनिस प्रशिक्षक भरत सिंह चौहान, क्रिकेट की राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती हेमलता मिश्रा, बास्केटबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सुश्री कृष्णा वर्मा, कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वाजिद अली खान, रणजी खिलाड़ी अफरोज खान एवं श्रीमती वृतिका शर्मा मौजूद रहे इससे पूर्व प्राचार्य श्रीमती संगीता आचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। यह प्रतियोगिता 15 अगस्त तक आयोजित होगी, सभी मुकाबले स्कूल के मैदानों पर खेले जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ