Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृत भारत स्टेशन योजना : अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना  : अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से  ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’  के तहत अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों सहित भारतीय रेलवे के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के अवसर पर आजमेर मंडल के 10 स्टेशनों पर स्थानीय कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
अमृत भारत स्टेशन योजना  : अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

स्थानीय स्तर पर विजय नगर स्टेशन पर सांसद अजमेर लोकसभा भागीरथ चौधरी,  वित्त सलाहकार एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी संजीव कुमार,  वरिष्ठ मंडल इंजीनियर शेर सिंह मीणा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव,  राणा प्रताप नगर स्टेशन पर सांसद उदयपुर अर्जुन लाल मीणा, विधायक उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा, मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति अजमेर मंडल अनूप कुमार शर्मा तथा वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर बीएस मीना, कपासन स्टेशन पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीणा,  डूंगरपुर स्टेशन पर सांसद लोकसभा डूंगरपुर- बांसवाड़ा कनक मल कटारा, विधायक गोपी लाल मीणा मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विवेक रावत तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणी राम,  मावली जंक्शन पर जिला अध्यक्ष ममता कुंवर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रियंका मीणा, सोजत रोड स्टेशन पर विधायक शोभा चौहान तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विनय बंसल, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर सांसद पाली लोकसभा पी पी चौधरी, विधायक खुशवीर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ एंव वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिपिन भीम सिंह,  फालना स्टेशन पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह एंव वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजेंद्र कुमार, पिंडवाड़ा स्टेशन पर सांसद लोकसभा जालौर- सिरोही देव मानसिंह राम पटेल, विधायक समाराम गरासिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मुकेश कुमार, भीलवाड़ा स्टेशन पर सांसद भीलवाड़ा लोकसभा सुभाष चंद्र बहेड़िया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अशोक कुमार धाकड़,  वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक बी एल मीणा, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अंकुर झिंगोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व रेल अधिकारियों उपस्थिति में आयोजित किया गया।

अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत 180 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकास कार्य किये जायेंगे। 

अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि स्टेशनों के पुनर्विकास करने के तहत तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है. इनमें मध्य प्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन, कर्नाटक के बेंगलुरु का सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन और गुजरात का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर को प्रदर्शित करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं।  

भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1309 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए, ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करेंगे। 

अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ