Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स वितरित

जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स वितरित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा फूड फॉर हंगर के तहत लायन मधु फतेहपुरिया के सहयोग से  लोहार बस्ती कांजी हाउस के सामने पारस बिल्डिंग के पास कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को फूडस के पैकेटस का वितरण किया  गया । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय नारा नया सवेरा नई उम्मीद के तहत ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर डीसी क्वेस्ट लायन अंशु बंसल, क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, कोषाध्यक्ष लायन मंजू बाला गुप्ता, लायन मधु फतेहपुरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ