Ticker

6/recent/ticker-posts

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में लगा पहला शतक

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में लगा पहला शतक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल में तोपदड़ा के प्रभारी अरविंद यादव के अनुसार तोपदड़ा खेल मैदान में आज तीसरे दिन  कलस्टर 505 के वार्ड 51 से 60 की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मे सोमवार का दिन प्रवीण के नाम रहा। क्वार्टर फाइनल में प्रवीण ने 36 रन बनाकर जीत दिलाई। सेमीफाइनल में प्रवीण ने धुआधार बैटिंग करते हुए 32 बॉल में 111 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में प्रवीण की टीम ने 96 रन का टारगेट दिया। दूसरी टीम ने 61 रन बनाए और प्रवीण की टीम आई डी 35434 विजेता रही। फाइनल में मुख्य अतिथि यूसिईओ शंभू सिंह लांबा रहे। प्रतियोगिता के अंपायर अनिल महावार, अहसान खान, शोएब अली, अभिषेक वर्मा, प्रभात गुर्जर रहे। मंगलवार को वार्ड 51 से 60 के बास्केटबॉल  मैच  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाकोठी गुलाबबाडी में दिन में 2 बजे से खेले जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ