महिलाओ ने मनाया लहरिया उत्सव
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा महिला सदस्यो के लिए लहरिया उत्सव का आयोजन आदर्श नगर स्थित मुकुंद गार्डन में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेटी बचाओ की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि उत्सव हमारे जीवन में उत्साह लाते हैं । साथ ही खुशियां एवम् उमंग से भर जाता हैं । त्योहार मना कर हमारी पारंपरिक सांस्कृतिक पहचान को बचा सकते हैं । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में महिलाएं विभिन्न लहरिया परिधान में आकर नृत्य, युगल डांस, सामूहिक नृत्य कर अपनी छुपी प्रतिभा को निखार कर उपस्थित जनों की तालियां बटोरी । सावन पर आधारित हाऊजी, अंताक्षरी, गीत के कार्यक्रम रखे गए । जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन राजेंद्र गांधी, क्लब सचिव तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सी पी गुप्ता, लायन आर के शर्मा, लायन राकेश वर्मा, लायन अंशु बंसल, लायन शैलेश बंसल सहित अन्य उपस्थित थे । जज की भूमिका विन्नी अरोरा ने निभाई । इस अवसर पर महिलाओ ने मेंहदी प्रतियोगिता में भी भाग लिया ।
ये रहे विजेता - पोटली - अंजू बरिया, वंदना त्रिवेदी
गुब्बारा - याशिका, कैटवॉक मनीषा वर्मा, उमा मिश्रा,
लहरिया क्वीन - वीनस कौशिक, सीमांत पारीक
मेंहदी - पूनम यादव, मीणा गुप्ता
0 टिप्पणियाँ