सक्रिय प्रतिभागियों को किया सम्मानित
उदयपुर (अजमेर मुस्कान) । लायंस इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 10 व 11 की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला लायन सेवा सदन उदयपुर में संपन्न हुई । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यशाला में संभाग के सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष के लिए आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला उदयपुर तथा लायन आर के अय्यर बांसवाड़ा ने की । मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन थे ।
संभागीय सचिव लायन अशोक चौधरी ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला मे प्रशिक्षक के रूप मे निवर्तमान प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, पूर्व प्रांतपाल लायन डॉ आलोक व्यास , लायन अनिल नाहर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जीएलटी लायन निशांत जैन, प्रांतीय सभापति इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी लायन अभिषेक खजांची ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया । कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यशाला के समापन सत्र में सक्रिय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ