Ticker

6/recent/ticker-posts

दीनदयाल अंत्योदय योजना : दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 7 अगस्त से

दीनदयाल अंत्योदय योजना : दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 7 अगस्त से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान (एआईआईएलएसजी) मुंबई द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला होटल क्रॉस लेन में आयोजित की जाएगी।

ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट जोधपुर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने बताया कि क्षेत्रीय शहरी और पर्यावरण अध्ययन केंद्र (आरसीयूईएस) के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम)  पर  क्षेत्रीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 7  और 8 अगस्त को अजमेर में आयोजित किया जा रहा  है। इसका शुभारम्भ सोमवार 7 अगस्त  को जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लेन पर किया जाएगा।  यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित हो रहा है। कौशल प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, ऋण तक पहुंच और सामाजिक लाभबंदी स्वरोजगार को बढ़ावा देना एवं जीवंत और आत्मनिर्भर शहरी निर्माण के लिए महत्वपूर्ण रूप से समुदायों को अधिक न्यायसंगत और समृद्ध बनाना इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़े विभिन्न अभियानों के समस्त स्तरों की चर्चा की जाएगी। इन विषयों से सम्बंधित विशेषज्ञों द्वारा प्रेशेंटेशन के माध्यम से पार्षदगणों एवं उपस्थित अधिकारियों के साथ भारत सरकार की विभिन्न गाइडलाइनों पर चर्चा की जाएगी। राजस्थान सरकार के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों द्वारा कार्यशाला में भाग लिया जाएगा। कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन के लिए 6378990037 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ