कन्या पूजन और अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा
जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। इष्टदेव भगवान झूलेलाल साहिब के 24 वें वंशज साईं आसन लाल साहिब की पुण्य तिथि 22 अगस्त को सिंधु नामदेव महल में मनाई जाएगी।
पूनम मोतियानी ने बताया कि शाम को अन्नकूट महोत्सव भी मनाया जाएगा। पूज्य चालिया महोत्सव के अंतर्गत बहिराणा साहिब भी किया जाएगा और कन्या पूजन विधि विधान से किया जाएगा। इधर झूलेलाल महल में प्रेम प्रकाश सेवा मंडली द्वारा सत्संग प्रवचन का आयोजन रेणु खेमानी द्वारा सोमवार को किया गया। आयोजन का समापन समारोह 25 अगस्त को सिंधु नामदेव महल में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ