Ticker

6/recent/ticker-posts

पौधो की देखभाल के लिए रोजाना श्रमदान

तीन हजार पौधो को जीवित रखने की मुहिम

पौधो की देखभाल के लिए रोजाना श्रमदान

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
विगत दिनों पंचशील से माकडवाली रोड तक तीन मिनट में रिकॉर्ड तीन हजार पौधे लगाए गए । उनकी देखभाल एवम् सार संभाल के लिए ग्रीन आर्मी एवम् ग्रीन ग्रहणी के सदस्यो द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 बजे श्रमदान किया जा रहा हैं । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि इतनी संख्या में लगाए पौधो में से कुछ गिर गए, कुछ सुख गए, कुछ कमजोर हो गए पौधो को पुनः स्थापित करना, उनकी छटाई करना, जो खत्म हो गए उनकी जगह दूसरे पोधे लगाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा हैं । ग्रीन आर्मी के  सिद्ध भटनागर ने बताया कि साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी को विभिन्न हिस्सों में बांट कर उन पौधो की समुचित देखभाल की जा रही हैं, ताकि वे सही रूप से विकसित हो सके । टैंकर के द्वारा रोजाना पानी पिलाया जा रहा हैं । इस कार्य में कुलदीप सिंह, पुरषोत्तम तेजवानी, नीलू गुप्ता, आभा गांधी, विनु थरेजा, विशाल चौरसिया, गोविंद सोनी, राजेन्द्र गांधी, जया तेजवानी, रजनीश टाक सहित अन्य सेवाएं दे रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ