श्री खाटू श्याम के प्रेमियों, पैदल यात्रियो, डाक यात्रियो, भजन संध्याओं हेतु होगी सम्पूर्ण सुविधा
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । श्री श्याम गौशाला पालरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जयपुर रोड परिसर में श्री खाटू श्याम के भव्य मन्दिर के भूमि पूजन कार्यक्रम विक्रम संवत 2080 शाक 1945 शुक्ल पक्ष द्वादशी को गौ शाला परिसर में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक और गौ शाला के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि निमार्णाधीन श्री खाटू श्याम मन्दिर में श्री खाटू श्याम के प्रेमियों, पैदल खाटू श्याम यात्रियो, डाक यात्रियो, भजन संध्याओं हेतु मन्दिर में सम्पूर्ण सुविधा प्रदान की जायेगी।
मुख्य अतिथि कालीचरणदास खण्डेलवाल के कर कमलो द्वारा श्रीश्याम मन्दिर भूमि पूजन पण्डित राजेन्द्र दाधीच के द्वारा संपन्न करवाया गया। गौ शाला के पृथ्वी सिंह ने इस अवसर पर बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर अर्जुन लाल सेठी नगर के पण्डित राजेन्द्र दाधीच के द्वारा संपन्न करवाने के पश्चात कालीचरणदास खण्डेलवाल,रमेश लालवानी, पत्रकार दिनेश गोस्वामी एवं अन्य का गौ शाला के अध्यक्ष बीरम रावत, अजमेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधी अर्जुन सिंह, अशोक सांखला, सदस्य ट्रस्टी भगवान सिंह,सुखपाल,सुभाष जी,पृथ्वी सिंह आदि द्वारा माल्याप्रण करके,साुा पहनाकर और प्रसाद प्रदान करके अभिनन्दन किया गया। समाज सेवी लत्ता बच्चानी और वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने सबसे अपील की है कि गौ शाला परिसर में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर गौ माता को चारा आदि की सेवा करके लाभ लेने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ