Ticker

6/recent/ticker-posts

आओ सिन्धी सिखें का ऑनलाईन व ऑफलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

आओ सिन्धी सिखें का ऑनलाईन व ऑफलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान द्वारा द्वितीय तल श्री अमरापुरा सेवा घरए 423 प्रगति नगरए खेल मैदान के सामने कोटड़ा के तत्वावधान में सिंधी बोली को घर.घर तक पहुंचाने एवं सिंधी की महिमा पूरे भारत वर्ष तक प्रसारित करने हेतु ऑन लाईन व आफ लाईन आओ सिंधी सिखें कार्यक्रम में सिंधी भाषा की पढ़ाई के क्रम में कक्षाऐं हुई।

कार्यक्रम में सिंधी अक्षरों का ज्ञान रीटा चन्दीरमानीए गिनती का अभ्यास मीना तेजवानी, सामान्य ज्ञान बढ़ाने हेतु सवाल जवाब लक्ष्मण चन्दीरमानी नेए सिंधी साजों व वाद्ययंत्रों व संगीत के बारें में नरेन्द्र मंघनानी व गीत सिंधी अबाणी बोली जया जगवानी ने कक्षाऐं ली।

कंवल प्रकाश किशनानी ने प्रशिक्षार्णियों को सिंध के सिरमौर दाहरसेन व स्वतंत्रता सेनानी रूपलो कोली के साथ सिंध की महिमा बताई। कार्यक्रम में बच्चों व बड़ों ने उत्साह व लगन से सिंधी भाषा का ज्ञान लिया। कक्षाओं का संचालन राजेश टेकचंदानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ