Ticker

6/recent/ticker-posts

रंगभरो प्रतियोगिता आयोजित

रंगभरो प्रतियोगिता आयोजित

आज वीर सपूत रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की 1354वीं जयंती के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रमों में आज 40 विद्यालयों में रंगभरो प्रतियोगिता आयोजित की गई।

शिवप्रसाद गौतम ने बताया कि दो वर्गों में आयोजित रंगभरो प्रतियोगिता में अजमेर के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया जिसका निर्णय 24 अगस्त को जारी किया जायेगा व विजेताओं को 25 अगस्त, 2023 को प्रातः 9 बजे महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र ससम्मान प्रदान किये जायेगें व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

आज 22 अगस्त को बलिदानी रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस पर कार्यक्रम

लेखराज राजोरिया ने बताया कि महाराजा दाहरसेन स्मारक पर स्थित वीर सपूत रूपला कोल्ही की प्रतिमा के समक्ष  सांय 6 बजे पुष्प अर्पित किये जायेगें व एक संगोष्ठी का आयोजन कर वक्ताओं द्वारा वीर गाथा का वर्णन किया जायेगा।

कार्यक्रम में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के साथ नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु साहित्य व शोध संस्थान, भारतीय इतिहास संकल्न समिति, अखिल भारतीय कोली समाज का सहयोग रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ