जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सोजती गेट भीतर स्थित प्राचीन झूलेलाल मन्दिर में चालिया महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को सामूहिक जनेऊ धारण करने का आयोजन किया गया जिसमे 21बच्चों को जनेऊ धारण किए गए।
सेवादार भगवान मुर्जानी ने बताया कि प्रारंभ में बाबा जयराम दास के सान्निध्य में इष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इससे पहले मंदिर परिसर में गुरु नानक देव के भजनों की जीवनी पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई और सामूहिक सुखमणि का पाठ किया गया।
0 टिप्पणियाँ