Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना : शिविर संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना : शिविर संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के शिविर के सफल संचालन के लिए नगर निगम अजमेर क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन मय इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का क्रियान्वयन इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के नाम से किया गया जा रहा है। योजनान्तर्गत प्रथम चरण में राज्य की लगभग 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन एवं डाटा का वितरण करने के लिए 10 अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के सफल संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल जवाहर रंगमंच के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोईनिया इस्लामिया के विनोद अग्रवाल को, चन्द्रवरदाई नगर के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ के राजेश कुमार बडोलिया को, महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन धोला भाटा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज के श्री वेदप्रकाश सोमानी तथा हरिभाऊ उपाध्याय नगर सामुदायिक भवन के लिए महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक पुलिस लाईन के अक्षय दाधीच को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ