Ticker

6/recent/ticker-posts

चालिहा महोत्सव : शोभायात्रा में गूंजे जयकारे

चालिहा महोत्सव : शोभायात्रा में गूंजे जयकारे

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चो हा बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में सिन्धी सेंट्रल पंचायत और सिन्धी महिला मंडली द्वारा आयोजित चालीस दिवसीय पूज्य चालिया महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह पांच बजे प्रभाती शोभायात्रा निकाली गई। यह सिंधु सत नगर पहुंची यहां सूरज नगर और हरि नगर में भ्रमण किया।
चालिहा महोत्सव : शोभायात्रा में गूंजे जयकारे

समाजसेवी गागनदास, हेमंत रोचवानी,राम पारवानी ने भगवान झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। राम तोलानी, पूनम मोतियानी,बाबा अशोक छुगानी,मोहन दास खूबचंदानी सहित कई लोग मौजूद थे। शाम को सात बजे सिंधु नामदेव महल में भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ