जोधपुर से मूलचंदानी शामिल
जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय दिल्ली की राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद ( ncpsl ) की बैठक परिषद के दिल्ली कार्यालय मे संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल मंघनानी ने की ।
डायरेक्टर प्रोफेसर रविप्रकाश टेकचंदानी की देख रेख मे आयोजित बैठक मे जोधपुर से परिषद मेंबर अशोक मूलचंदानी के अतरिक्त इंदौर से मनीष देवनानी, अहमदाबाद से सीए तुलसीराम टेकवानी, महाराष्ट्र से राम जवहरानी, डॉ. वंदना खुशलानी, शिलांग से ऊमा जगतियानी, बंगलौर से डॉ. कन्हैयालाल खटवानी के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिक्षा, सिंधी भाषा, संस्कृति के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिए देश भर मे कई कार्यक्रम, कोर्स आयोजित करने पर विस्तृत विचार विमर्श किया। युवा पीढ़ी को जोड़कर, जागृत कर जन जन तक पहुंचाने पर मंथन किया ।
आरंभ मे सभी पधारे सदस्यों का स्वागत किया सम्मान
0 टिप्पणियाँ