Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृत महोत्सव : मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

अमृत महोत्सव : मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यूको बैंक व राजकीय उच्च मा.विद्यालय सिंधी दिल्ली गेट के संयुक्त तत्वाधान में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश का आयोजन किया गया। 
अमृत महोत्सव : मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

कार्यक्रम संयोजक घनश्याम भगत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूको बैंक के जोनल मैनेजर महेश मंडेकर, उप अंचल प्रमुख कमल शर्मा व महेश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रिया और ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार, मेरे देश की धरती, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, रंगीलो मारो ढोलना आदि गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। 

अमृत महोत्सव : मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोनल मैनेजर महेश मंडेकर ने बच्चों को बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण देश में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत समाज को जोड़ते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम किये जा रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ. वीना शाह द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया। बैंक कर्मी राजकुमार खंडेलवाल ने है प्रीत जहां की रीत सदा गीत की प्रस्तुति दी। व्याख्याता घनश्याम ठारवानी ने जय जय भारत माता गीत की प्रस्तुति पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। बैंक के मुख्य प्रबंधक भरत सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। यूको बैंक द्वारा कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत  किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

इस अवसर पर विष्णु कुमार छीपा, दिलशाद खान, इमरान खान, नकुल खंडेलवाल, सानवी, विनीत प्रकाश जैन, ललित कुमार कसाना, पुष्पा शर्मा, खुशबू यादव, पुष्पा निहलानी, विनोद नरूका, निर्मला चौधरी आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ