अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी एजाज अहमद ने बताया कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नतकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में अध्ययनरत छात्रों (केवल बालक) को जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेंइंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते है। इन छात्रों के आवास, भोजन एवं बिजली, पानी इत्यादि सुविधााओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप मेें अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत राशि 2000 रूपए प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह के लिए) दी जाएगी। योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र द्वारा एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त है।
0 टिप्पणियाँ