Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण भी जरूरी - उप्पल

शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण भी जरूरी - उप्पल

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार निर्माण का व्यवहारिक ज्ञान भी बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उक्त विचार लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की अध्यक्ष लॉयन वीणा उप्पल द्वारा केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में आयोजित संस्कार निर्माण कार्यशाला में व्यक्त किए। एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने  बताया कि आज के आधुनिक युग व भागदौड़ भरी जिंदगी में  बच्चों को बेहतर शिक्षा तो उपलब्ध करा रहे हैं किंतु बेहतर संस्कार से बच्चे वंचित होते जा रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर प्रांतीय कार्यक्रम के तहत आज विद्यालय में संस्कार निर्माण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा  का ज्ञान दिया गया । पाश्चात्य सभ्यता एवम् आधुनिकता में खोकर रिश्तो के प्रति अपने संस्कार नहीं भूले।  

क्लब सचिव लायन तरुण अग्रवाल ने बताया कि लगभग 1200 बच्चों को संस्कार निर्माण की आवश्यकता बताते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर के मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष लायन चरण प्रकाश गुप्ता, लायन आर के शर्मा, लायन सोमरत्न आर्य, लायन वंदना आर्य, लायन मंजू चौधरी, लायन प्रीति महर्षि सहित शाला स्टाफ आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ