अजमेर (अजमेर मुस्कान)। साईं झुलेलाल चालिहा उत्सव के अंतर्गत चंड के अवसर पर नगीना बाग स्थित साई दांदूराम साहिब दरबार में 108 जोत जगाकर साई झुलेलाल साहिब की महाआरती की गई।
दरबार के मुख सेवादार भाई फतनदास ने बताया कि राहुल व डॉ. वर्षा थावरानी द्वारा जोत जगाकर बहिराणा साहिब का आरम्भ किया गया। अजित एण्ड पार्टी द्वारा साई झुलेलाल के भजन व पजड़े गाये गये। अखव की महीमा बताते हुए कहा कि चालिहा उत्सव के अंतर्गत 40 दिन तक घर में मटकी रखकर अखव पहनने से मन की मुरादे पूरी होती है। तथा हर महीने चण्ड के दिन अखव पहनने से घर में सुख शान्ति व समृद्धि रहती हैं।
अंत में राहुल-वर्षा, हर्षल-चित्रा थावरानी, नानक गजवानी, हितेश, हेमन्त ठारवानी, कुन्दनदास गुलाबचन्दनी, महेश हरदासानी, राजकुमार केसवानी, अजीत मुलानी,मनोज झामनानी,चंदू व अन्य सेवाधारियों ने 108 जोत जगाकर विश्व की सबसे ऊँची साई झुलेलाल की प्रतिमा के आगे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ