Ticker

6/recent/ticker-posts

7 राज्यों के 75 छायाकारों ने दिखाई राजस्थान की रंगीन छटा

रुपेश डूडी की स्मृति में परिपक़्व राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित 

7 राज्यों के 75 छायाकारों ने दिखाई राजस्थान की रंगीन छटा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर पृथ्वीराज फाउंडेशन, अजमेर की ओर से रुपेश डूडी की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर परिपक़्व फोटो प्रतियोगिता में देश के 7 राज्यों से 75 छायाकारो द्वारा राजस्थान की रंग बिरंगी छटा को प्रदर्शित करते छायाचित्रों की 225 प्रविष्टियां प्राप्त हुई।  

फाउंडेशन अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि वाइब्रेंट कलर्स ऑफ राजस्थान थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा से प्राप्त फोटोज की प्रथम लेवल पर स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 165 फोटो निर्णय हेतु चयनित किए गए। प्रविष्टियों में राजस्थान के लोक उत्सव, मेले त्यौहार, जीवन शैली, प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन इमारत आदि के जीवंत चित्र देखने को मिले। पुरस्कृत एवं चयनित  छायाचित्रों को ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा और विगत तीन वर्षो में प्राप्त श्रेष्ठ छायाचित्रों की पुस्तक भी प्रकाशित की जायेगी। 

इस तरह हुआ सर्वश्रेष्ठ फोटो का चयन-

प्रतियोगिता के संयोजक नदीम खान के अनुसार इस प्रतियोगिता के निर्णायक पैनल में देश के ख्यातनाम फोटोग्राफर अमेरिकन न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के फोटो जनर्लिस्ट राजेश कुमार सिंह (प्रयागराज), सोनी अल्फ़ा के ब्रांड एम्बेसेडर उमेश गोगना (जयपुर) सीनियर फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया (उदयपुर) शामिल रहे। फोटोग्राफी विषयवस्तु, छाया-प्रकाश और फ्रेम का आकर्षक संयोजन आदि को देखते हुए निर्णय किया गया। 

अव्वल को 10 हज़ार का पुरस्कार :

फाउंडेशन सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहे कोलकाता के सिरसेंदु गायन को 10 हज़ार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे नाथद्वारा की हर्षिता खजवानिया को 5 हज़ार और तृतीय स्थान पर रहे पुष्कर की हिना खत्री को 3 हज़ार, स्पेशल मेंशन में इंदौर के रितेश खाबिया, इलाहबाद की तान्या नारायण और महेश कानावत को 1100 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार जीते। प्रतियोगिता में 25 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को भी प्रमाण पत्र दिये जाएंगे।

रिटायर्ड आरएस आशाराम डूडी  ने तीन वर्ष से लगातार आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता के लिए फाउंडेशन के सदस्यों की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ