अजमेर (अजमेर मुस्कान)। इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के माध्यम से बुधवार को 2314 मोबाइल फोन वितरित किए गए।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री डिजिटल योजना का क्रियान्वयन इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के नाम से किया जा रहा है। इसमें 2314 मोबाइल फोन बुधवार को वितरित हुए। अजमेर शहर के जवाहर रंगमंच में 223, चन्द्रवरदाई में 217, धोलाभाटा में 240, नाका मदार में 228 एवं किशनगढ़ शहरी क्षेत्र में 175 लाभार्थियों को मोबाइल मिलें। इसी प्रकार पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 223, अरांई में 216, किशनगढ़ ग्रामीण में 215, पीसांगन में 185, पुष्कर में 166 एवं श्रीनगर में 226 स्मार्ट फोन प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
0 टिप्पणियाँ