Ticker

6/recent/ticker-posts

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना : अजमेर जिले में 1678 मोबाइल फोन वितरित

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना : अजमेर जिले में 1678 मोबाइल फोन वितरित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के माध्यम से मंगलवार को 1678 मोबाइल फोन वितरित किए गए।

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री डिजिटल योजना का क्रियान्वयन इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के नाम से किया जा रहा है। इसमें 1678 मोबाइल फोन मंगलवार को वितरित हुए। अजमेर शहर के जवाहर रंगमंच में 223, चन्द्रवरदाई में 212, धोलाभाटा में 150, नाका मदार में 202 एवं किशनगढ़ शहरी क्षेत्र में 64 लाभार्थियों को मोबाइल मिलें। इसी प्रकार पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 128, अरांई में 206, किशनगढ़ ग्रामीण में 100, पीसांगन में 180, पुष्कर में 63 एवं श्रीनगर में 150 स्मार्ट फोन प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ