सीए का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे एवम् सी ए डे के उपलक्ष में 15 चिकित्सकों व चार सी ए का सम्मान किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर सभी सम्मानित चिकित्सको एवम् सी ए को माला व दुप्पटा पहना कर श्रीफल भेंट किया एवम् डिस्ट्रिक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि मरीज के लिए डॉक्टर भगवान का रूप होता हैं ।
इस अवसर पर क्लब सचिव विनितासिंह, लायंस क्विस्ट की लायन अंशु बंसल, लायन सुनीता शर्मा, लायन सीमा शर्मा, लायन जागृति, लायन सुशीला राठौर, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन भावना अग्रवाल, लायन अमिता शर्मा, लायन प्रतिभा बिस्वा सहित अन्य उपस्थित रहे। क्लब कोषाध्यक्ष लायन मंजूबाला गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ये हुए सम्मानित
डॉक्टर अमित अग्रवाल, डॉ धीरज उपाध्याय, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ मनीष जैन, डॉ पी एल वर्मा, डॉ अजय मिश्रा, डॉ नीरजा दीक्षित, डॉक्टर चक्रवर्ती सिंह बिका, डॉ मनोज माथुर, डॉ आशा गर्ग, डॉ मनीष चौधरी, डॉ सुरभि गर्ग, डॉ कुणाल कोहली , डॉ निकेश वर्मा , सीए अजय सोमानी, अंकित सोमानी, महक लाठी और अर्निता सक्सेना।
इसी तरह लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा अजमेर क्लब के सभागार में अजमेर के प्रतिष्ठित नो डॉक्टर को उनके द्वारा की गई निःस्वार्थ समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉ नीरज गुप्ता, डॉ लक्ष्य गोयल, डॉ लाल थदानी, डॉ विष्णु अग्रवाल, डॉ एस कुमार, डॉ निताशा सलेम, डॉ दीपा थदानी, डॉ राजेश पाठक का सम्मान माला, दुप्पटा, श्रीफल सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चार्टर प्रसिडेन्ट लायन अजय गोयल ने किया। अजमेर के तीन प्रतिष्टित चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्वेश्वर मित्तल, आशुतोष खण्डेलवाल व सतेन्द्र ऊबना का भी सम्मान किया गया । आभार क्लब अध्यक्ष लायन आरपी गुप्ता ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर क्लब सदस्य लायन विनोद गुप्ता, लायन अनिल उपाध्याय, लायन अशोक शर्मा , लायन संजय गोयल लायन दिनेश सिन्हा, लायन संतोष गोयल, लायन सुबोध गर्ग,लायन राजेंद्र प्रसाद शर्मा,लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन महेश गुप्ता, लायन आशीष गोयल,आशीष अग्रवाल, लायन दीपक सिंघल, लायन राजेश गुप्ता, लायन जे एल अग्रवाल, लायन स्नेहलता गुप्ता, लायन भगवती गुप्ता, लायन मालती खंडेलवाल, लायन भरत खंडेलवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ