अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री शान्तानंद उदासीन आश्रम अजमेर रोड़ चुंगी चैकी के पीछे, पुष्करराज अजमेर द्वारा गुरू पूर्णिमा पर्व कल सोमवार 3 जुलाई को 9 बजे से 11 बजे तक हवन, यज्ञ श्रद्धा व समर्पण के साथ पुष्कर स्थित आश्रम में श्री शान्तानंद जी व स्वामी हिरदाराम साहिब के चरण पादुका व समाधि पूजन के साथ मनाया जायेगा व राज्य व देशभर से आये अनुयायी महंत राममुनी व महंत हनुमानराम से आशीर्वाद प्राप्त करेगे।
0 टिप्पणियाँ