स्वरोजगार हेतु महिला को सिलाई मशीन प्रदान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आज की नारी आत्मनिर्भर होकर स्वयं को आत्मविश्वास से सरोबर रहती हैं । सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलता हैं । साथ ही घर गृहस्थी में आर्थिक संपन्नता आती हैं । उक्त विचार लायंस क्लब के उपप्रांतपाल प्रथम लायन श्यामसुंदर मंत्री ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत एक जरूरतमंद महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान करने के दौरान कहे । इस अवसर संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने कहा कि परिवार का पालन पोषण करने के लिए अब महिलाएं भी आगे रहती हैं । अगर ऐसी महिला को आर्थिक स्थिति कमजोर हैं और वह कोई परिश्रम कर आत्मनिर्भर बनना चाहे तो हमे हरसंभव उसकी सहायता करनी चाहिए । महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से परिवार का भरण पोषण कर सकती हैं ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कोर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि रोहित चौधरी एवम् डॉ वीणा चौधरी के सहयोग से एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई । इस अवसर पर बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन श्यामसुंदर सैनी, लायन घेवरचंद नाहर, लायन राजेंद्र गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ