अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13 (ऑवर फ्लो), फॉयसागर में 26.9 (ऑवर फ्लो), रामसर में 3.10, फूलसागर कायड़ में 6.9, शिवसागर न्यारा 17.4 (ऑवर फ्लो), राजियावास में 3.9 फिट, मकरेड़ा में 11.10, गोविन्दगढ़ में 2.35 (ऑवर फ्लो) अजगरा में 9.6 (ऑवर फ्लो) एवं ताज सरोवर अरनिया में 13.3 फिट (ऑवर फ्लो), पानी है।
इसी प्रकार मदन सरोवर धानवा में 5, मुण्डोती में 1.20 (मीटर), पारा प्रथम में 9.8, पारा द्वितीय में 8 (ऑवर फ्लो) लसाड़िया बंाध में 2.30 (मीटर), बसुन्दनी बांध में 1.65 (मीटर), नाहर सागर पीपलाज में 2.64 (मीटर), नारायण सागर खारी में 0.9, देह सागर बडली में 5.6, न्यू बरोल में 4.10 फिट पानी है। भीमसागर तिहारी में 7.2, खानपुरा तालाब में 9.5 चौरसियावास तालाब में 4.4, खीरसमन्द रामसर में 2.6, लाखोलाव टैंक हनुतिया में 11 (फुल), जवाजा तालाब में 7.9, काबरा टैंक में 2 फिट, कालीकांकर तालाब में 2.6, देलवाड़ा तालाब में 2.0, छोटा तालाब चाट में 9.8, रणसमन्द नयागांव में 8.3, मदनसागर डीडवाडा में 7.6, बूढ़ा पुष्कर में 2.35 (मीटर), अम्बापुरा बांध में 5.11 (ऑवर फ्लो), सुरखेली सागर अरांई में 2.8, विजयसागर लाम्बा में 1.8, विजयसागर आकोड़िया में 4.2, किशनसागर गागून्दा में 4.6, विजयसागर फतेहगढ़ में 5.6, सिन्दूर सागर सरवाड़ में 4.6, गोविन्द सागर सरवाड़ 3, गज सागर सरवाड़ में 4.2, बाके सागर सरवाड़ 11.6, भगवंतिया सागर सरवाड़ में एक तथा जड़ जोड़ला सरवाड़ में 3.6, पुष्कर में 25.3 तथा मानसागर जोताया में 5.6 फिट पानी है।
0 टिप्पणियाँ