Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी शोध संस्थान भावी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक कदम : महामण्डलेश्वर

सिन्धी शोध संस्थान भावी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक कदम : महामण्डलेश्वर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धी समाज महासमिति के नए प्रकल्प प्रारम्भ हुए ‘सिंध इतिहास व साहित्य शोध संस्थान’ का श्री अमरापुर सेवा घर अजमेर में प्रारम्भ होने पर हरी शेवा उदासीन आश्रम के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन संदेश जारी किया।
सिन्धी शोध संस्थान भावी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक कदम : महामण्डलेश्वर

अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया की संदेश में महामण्डलेश्वर ने लिखा है कि सिन्ध शोध संस्थान सिन्धी समाज, सनातन धर्म के अनुयाईयों का एक ऐसा वर्ग है जो अपने ही प्रान्त से वंचित है। ऐसे में अपनी भावी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत, रीति-रिवाजों, लोक संगीत, कला, साहित्य, ऊर्जा, भाषा, भूषण, आभूषण, भोजन इत्यादि से परिचित करवाने में यह संस्थान मील का पत्थर सिद्ध होगा। आपका यह संस्थान उन शोधार्थियों एवं आमजन के लिए भी अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा जो सिन्ध की विरासत को समझने एवं संरक्षित रखने हेतु प्रयासरत है। साथ ही यह संस्थान सिन्धी सनातनी धर्मियों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है। आप अपने लक्ष्यों एवं उद्धेश्यों में सफलता प्राप्त करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति करे, ऐसी जगतगुरू श्री श्रीचन्द्र जी महाराज, दरबार साहिब, समाधि वाले साहिब सतगुरू बाबा हरीराम साहब, सतगुरू बाबा शेवाराम साहब, सतगुरू बाबा गंगाराम साहब से प्रार्थना है। सिन्ध भूमि का वंश सनातन से जुड़ा रहे, सनातन सत्य है, सनातन अजर है, सनातन अमर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ