Ticker

6/recent/ticker-posts

शाम ऐ गजल कार्यक्रम का आयोजन

शाम ऐ गजल कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मानसून की शुरुआत होते ही स्वारांकुर स्वर संसार अजमेर की ओर से गजलों पर आधारित कार्यक्रम "शाम ए गजल "का सफलतापूर्वक आयोजन होटल गुलमर्ग में किया गया । 

संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस ग़ज़ल प्रोग्राम का आयोजन नीरज जैन और होतचंद मोरयानी के सानिध्य में किया गया। कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने समा बांध लिया इस अवसर पर नीरज जैन ने तेरे खुशबू मे बसे खत... प्रीति जैन ने होश वालों को खबर क्या.... सुषमा शर्मा ने रंग और हमारे नूर की बारात में किसे पेश करू.... होतचंद मोरयानी ने करोगे याद तो हर बात....राजेश यादव ने जिंदगी जब भी तेरी बज़्म....वंदना यादव ने आज जाने की जिद्द न करो....दिनेश  खोरवाल ने दूर रहकर न करो बात....किरण वर्मा ने आप जिनके करीब होते है....मनस्वी सक्सेना ने दिल की यह आरजू थी....नीतू भाटिया ने रुके रुके से कदम....प्रकाश जेठरा ने एक तरफ उसका घर एक तरफ मयकद्दा....अनिरुद्ध ने तुझसे नाराज नहीं जिन्दगी.....आदि कलाकारों ने अपनी बेहतरीन गजलें गाकर मंत्र मुक्त कर दिया। अंत में नरेश भाटिया द्वारा तहे दिल से सभी कलाकारों  का आभार जताया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ