Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर में 752, श्रीनगर में  398, गेगल में 216, पुष्कर में 710, गोविन्दगढ़ में 319, बुढ़ा पुष्कर में 161, नसीराबाद में 606, पीसांगन में 367, मांगलियावास मे 349, किशनगढ़ में 307, बांदरसिदरी में 145, रूपनगढ़ में 336, अराई मंे 286, ब्यावर तहसील में 435 एवं ब्यावर सहायक अभियन्ता में 494 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 

इसी प्रकार जवाजा में 648.50, टॉटगढ़ में 530, सरवाड़ में 405, सरवाड पुलिस थाना में 405, गोयला में 493, केकडी में 464, सावर में 354, भिनाय में 133 मसूदा में 325.50, बिजयनगर में 367 तथा नारायणसागर में 433 एमएम वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 413.06 एमएम औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ