Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहम्मद रफी के तरानों से गूंजा प्रेस क्लब सभागार

मोहम्मद रफी के तरानों से गूंजा प्रेस क्लब सभागार

43वीं पुण्यतिथि पर स्वरांजलि कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध गायक पदमश्री मोहम्मद रफी 43 वीं पुण्य तिथि पर अजयमेरू प्रेस क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति देकर मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में डी के शर्मा ने हुस्न से चांद भी शरमाया, अनिल गुप्ता ने आने से उसके आए बहार, सैयद सलीम ने बडी दूर से आए हैं, कृष्ण गोपाल पाराशर ने हम तो चले प्रदेश, शरद कुमार शर्मा ने तेरे मेरे सपने अब एक रंग है गाकर कार्यक्रम की बेहतरीन शुरूआत की।

इसके बाद सचिव अकलेश जैन ने ये रेशमी जुल्फें, आभा शुक्ला ने अहसान तेरा होगा मुझ पर, अब्दुल सलाम कुरैशी ने है दुनिया उसी की, एडवोकेट सूर्य प्रकाश गांधी ने ये मेरा प्रेम पत्र पढकर गाकर कार्यक्रम को उंचाईयों पर पहुंचाया।

क्लब अध्यक्ष डाॅक्टर रमेश अग्रवाल ने टूटे हुए ख्वाबों ने, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने तुझे क्या सुनाउं ए दिलरूबा, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सनकत ने ईशारों ईशारों में दिल लेने वाले, अमित टंडन ने ये झुके झुके नैन, रक्षा शर्मा ने तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे, रजनीश रोहिल्ला ने अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, फरहाद सागर ने एक हंसी शाम को गाकर कार्यक्रम को मुकाम पर पहुंचाया।

कार्यक्रम में हेमंत शर्मा के गाए हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं गीत की प्रस्तुति पर महादेव ने तालियों के बीच बेहतरीन डांस की प्रस्तुति दी।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभांरभ क्लब अध्यक्ष डाॅ रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सनकत, वरिष्ठ सदस्य सतीश शर्मा ने गायक मोहम्मद रफी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया।  

कार्यक्रम का संचालन प्रताप सनकत, अमित टंडन ने किया। कार्यक्रम का संयोजन रजनीश रोहिल्ला और म्यूजिक संयोजन फरहाद सागर ने किया। कार्यक्रम में महासचिव आनंद शर्मा द्वारा मोहम्मद रफी पर संयोजित डाॅक्यूमेंटभ् भी दिखाई गई। अंत में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ