Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर वेस्ट का अध्यक्षीय अवार्ड समारोह संपन्न

लायंस क्लब अजमेर वेस्ट का अध्यक्षीय अवार्ड समारोह संपन्न

नई पीढ़ी को निर्माण संस्कार देना जरूरी - मंत्री

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट का अध्यक्षीय अवार्ड  समारोह वैशालीनगर स्थित होटल मानसिंह में क्लब अध्यक्ष अमितप्रभा शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर क्लब का 42 वा स्थापना दिवस केक काटकर मनाया । साथ ही चार्टर सदस्यो लायन ओ पी केवलरमनी, लायन ओ एल दवे का माला पहना कर, शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने कहा कि आज की नई पीढ़ी के लिए संस्कार निर्माण पर ध्यान देना चाहिए । हम अपने पुराने संस्कार भूलते जा रहे हैं, इससे हमारा जीवन स्तर पर प्रभाव पड़ता हैं । बड़ो का सम्मान, आदर, हमारी परम्पराये, दुख सुख में शामिल होना, संयुक्त परिवार आदि आधुनिकता की सोच में खो गए । इन्हे पुनः हासिल करना होगा । क्लब सचिव लायन प्रदीप बंसल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम संचालन लायन आभा वाष्णेर्य ने किया।  

कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, उपप्रांतपाल निर्वाचित लायन रामकिशोर गर्ग, लायन श्याम सुंदर सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के पाठक, लायन अंशु बंसल, केबिनेट मेंबर, विभिन्न क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे । आभार कोषाध्यक्ष लायन आर के शर्मा ने व्यक्त किया । इस वर्ष लायंस क्लब अजमेर के सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाले सदस्यों, पदाधिकारियो, सहयोगियों को विभिन्न सेवा गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्लब अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया । लायन हेमंत अग्रवाल को लायन ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया गया । इस अवसर पर लायन वीना उप्पल, लायन सोमरत्न आर्य, लायन मोतीलाल माथुर , लायन अनिल आसनानी, लायन आर पी शर्मा, लायन रियाज मंसूरी, लायन संदीप त्रिवेदी, लायन हेमंत गुप्ता, लायन आभा गांधी, लायन अमिता शर्मा, लायन लोकेश अग्रवाल, लायन सरदार मोंगा, लायन दिनेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ