Ticker

6/recent/ticker-posts

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश, 200 पौधे रोपे

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश, 200 पौधे रोपे

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
अजमेर के लायंस क्लब्स एवम् सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र प्रथम के संयुक्त तत्वावधान में सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र प्रथम में सघन पौधरोपण किया गया। एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि अजमेर के सभी लायंस क्लब जिनमे लॉयंस क्लब अजमेर, वेस्ट, शौर्य, रॉयल, पृथ्वीराज के सदस्यो ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर 200 से अधिक पौधे लगाए जिनमे नीम, अशोक, गुलमोहर, करंज, शीशम, अर्जुन के 6- 7 फीट के पौधे रोपे गए । 

इस अवसर पर केंद्रीय बल के डीआईजी अजय मिश्र, कमांडेंट मोहन प्रकाश, डिप्टी कमांडेंट धमेंद्रु आर्य, कैलाश चहल, महेंद्र पराते, सुरेश कुमार असिसेटेंट कमांडेंट, अधिकारी,   लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लायन डॉ .प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ विवेक माथुर, लायन नरपत भंडारी, कोषाध्यक्ष हनुमान दयाल बंसल,  लायन आर पी शर्मा, लायन डॉ पूजा माथुर, मनीष कुमार शर्मा, लायन हेमंत रावत, सुरेंद्र बाला शर्मा , लायंस क्लब वेस्ट की अध्यक्ष लायन वीना उप्पल, आस्था के अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़़, संपत जैन, कमल बाफना, शौर्य की अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, सुनीता शर्मा, विनिता सिंह, मंजुबाला गुप्ता, जागृति केवलरमनी, पृथ्वीराज के लायन राजेन्द्र गांधी, हनुमान गर्ग, विनय गुप्ता, आभा गांधी, रॉयल के अध्यक्ष लायन शिवप्रकाश सोनी, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।   इस दौरान सभी को पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलाई गई । पौधों के बड़े होने तक इनकी देखरेख केंद्र के जवान करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ